
अस्पताल में शरीर से निकला 'नारियल के आकार' का ट्यूमर
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बिहार के 72 वर्षीय किसान की थायरॉयड ग्रंथि से “नारियल के आकार” का ट्यूमर निकाला गया है। डॉक्टरों ने ब्यक्ति की सर्जरी करते वक्त मरीज की आवाज को बचाने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना किया। ब्यक्ति को 6 महीने से खाना खाने और सांस लेने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उसे पिछले महीने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ‘ईएनटी एंड हेड, नेक ओन्को सर्जरी’ विभाग में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ट्यूमर हटाने का सफल ऑपरेशन किया गया है। इसी अस्पताल में डॉ. संगीता अग्रवाल ने बाईट समय में थायरॉइड ट्यूमर के 250 से अधिक ऑपरेशन किए हैं लेकिन आज तक ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है। इस केस में वजन और आकार का एक अनूठा मामला है जिसमें आमतौर पर 10-15 ग्राम वजन और 3-4 सेंटीमीटर आकार वाली तितली के आकार की थायरॉयड ग्रंथि 18-20 सेंटीमीटर के आकार वाले नारियल से भी बड़ी बन गई थी। इसका ऑपरेशन करने पर मरीज की आवाज जा सकती थी। इसलिए डॉक्टर संगीता अग्रवाल ने मरीज की पैराथायरॉयड ग्लैंड्स और दोनों तरफ की ‘वोकल कॉर्ड’ नसों को सफलतापूर्वक बचाने का प्रयास किया था।
Recent News
Related Posts
