
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई दो की मौत
सुपौल: त्रिवेणीगंज आज रोज शुक्रवार की पूर्वाहन 10:30 सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना उतर वार्ड नंबर 6 की है। यहां तेज गति से आ रही बाइक पेड़ से टकरा जाने से एक युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जो परिजनों के अनुसार दूसरा भी नेपाल ले जाने के क्रम में भीमपुर थाना के समीप दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अनिल यादव थाना क्षेत्र के लतौना उत्तर के बताए जाते हैं और दूसरा 35 वर्षीय मनोज यादव थाना क्षेत्र के पंचायत महेशुआ टोला ननूआ टोक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिल यादव और मनोज यादव बाइक पर सवार होकर त्रिवेणीगंज बाजार से घर जाने के दौरान जैसे ही वे लतौना वार्ड नंबर 6 पुल से आगे कलभट्ट के पास पहुंचे तो बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। जानकारी मिलते ही निवर्तमान मुखिया बिजेंदर यादव एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के सदस्य प्रवेश प्रवीण एवं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अनिल यादव को डॉक्टर नीरज कुमार ने मृत घोषित कर दिया डॉ नीरज कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल मनोज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार नेपाल के न्यूरो अस्पताल ले जाने के दौरान भीमपुर थाना के समीप मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले के छानबीन में जुट गई है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट: संतोष कुमार सुपौल।