चोर ने रील्स बनाने में की देशी तमंचे से फायरिंग, पुलिस के द्वारा जांच जारी

चोर ने रील्स बनाने में की देशी तमंचे से फायरिंग, पुलिस के द्वारा जांच जारी

टेक्नोलॉजी के इस समय में लोग सोशल मीडिया में ज्यादातर ब्यस्त रहते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर रील्स बनाने का शौक भी रखते हैं। ऐसे ही रील्स बनाने का शौक एक चोर को भी था जो मुँह में सिगरेट लगाए और हाथ में देशी तमंचे लिए फायरिंग कर रहा है। कानपुर के जूही में रील्स बनाते हुए ऐसा उसने किया। यह रील्स जब  जूही थाने की पुलिस तक पहुंची तब जूही थाने की पुलिस ने चोर के घर छापामारी की। चोर, पुलिस के छापा मारने के पहले ही भाग निकला। DCP (कानपुर साउथ) ने इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए जूही के साथ अन्य थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। 


DCP (कानपुर साउथ) प्रमोद कुमार ने बताया कि चोर के रील्स को गुरुवार रात में वायरल किया गया था। इस वीडियो में एक युवक देशी तमंचे से फायरिंग करते हुए अपना वीडियो बनवा रहा है। पुलिस के द्वारा जाँच करने पर यह पता चला है कि चोर लकी कारतूस जूही का रहने वाला है। 23 नवंबर की रात बड़ा चौराहा में लकी कारतूस ने अपने साथियों के साथ शराब पी और फिर रात में हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बेखौफ अपराधी यहीं नहीं रुका बल्कि उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के द्वारा लकी कारतूस की तलाश जारी है। लकी कारतूस का गैंग है जो चोरी, लूट समेत अन्य वारदातों को अंजाम देता है। 

Recent News

Related Posts

Follow Us