
हंसी-खुशी के बीच ऐसे छलका तेज़ाब , मचा कोहराम
Updated By Newskranti
On
कानपुर : कभी-कभी खुशियों के बीच लापरवाही के चलते कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे खुशी का माहौल गम में तब्दील हो जाता है। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक घर में गुरुवार की रात शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। हल्दी की रस्म के दौरान घर में गाना बजाना और उत्साह मनाया जा रहा था।
शादी समारोह के कुछ दिन पहले मनाए जाने वाले हल्दी की रसम में गाना बज रहा था और शराब की बोतल की एक्टिंग करने के लिए लापरवाही से महिलाओं ने टॉयलेट साफ करने वाली तेजाब की बोतल उठा ली। जिसके बाद डांस करते-करते उस बोतल में भरा तेजाब पास बैठी दो लड़कियों के ऊपर जा गिरा, जिसके बाद खुशियां मातम में बदल गई। आनन-फानन में लड़कियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है।
Recent News
Related Posts
