
लखनऊ में होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
Updated By Shivam
On
भारत का दौरा करने आ रही न्यूजीलैंड टीम का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकना स्टेडियम में खेला जायेगा। लखनऊ में 5 महीने के बाद एक और मैच होने जा रहा है जों भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी 2023 को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बृहस्पतिवार को घरेलू मैचों का शेड्यूल जारी किया है जिसमें दूसरा मैच लखनऊ में होने की सूचना है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में बीती 6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की। 06 अक्टूबर को मैच में मिली हार, भारत की इस मैदान में पहली हार थी लेकिन टी-20 में भारत अभी तक इस मैदान में अपराजय है।