
लोडर और ट्रक की भिड़ंत , तीन की मौत
Updated By Shivam
On
कानपुर :: तेज रफ्तार वाहन प्रतिदिन किसी न किसी के लिए मौत का कारण बनते हैं लेकिन फिर भी वाहनों की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगता। आज उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक और लोडर में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास देर रात यह घटना हुई। ट्रक और लोडर की भिड़ंत में एक व्यक्ति तो मौके पर ही मौत के हवाले हो गया जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Recent News
Related Posts
