
आजिंक्य रहाणे के दोहरे शतक के आगे पस्त हुआ हैदराबाद
रणजी ट्राफी में मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ चल रहे मुकाबले में आजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 261 गेंद पर 204 रन बनाए। आजिंक्य रहाणे ने अपनी इस पारे के दौरान 26 चौके और 3 छक्के लगाए। आजिंक्य रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर मुंबई के लिए चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी की। रणजी ट्राफी में हैदराबाद के खिलाफ सरफराज खान ने भी शतक जड़ा है जो उनका रणजी में 11वां शतक है।
2022-23 के रणजी ट्राफी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक को लगाकर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रणजी ट्रॉफी में आजिंक्य रहाणे मुंबई टीम के कप्तान हैं जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी पारी को दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मैदान पर मुंबई की तरफ से तीन शतक ( यशस्वी ने 162, रहाणे ने 204 और सरफराज खान 123 रन बनाकर नाबाद ) लगे। अभी तक खराब फॉर्म के चलते आजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उन्होंने इस पारी अपनी वापसी की मजबूती को पेश कर दिया है।
Recent News
Related Posts
