
दक्षिण कापुर के सबसे प्रचीन साईं मंदिर में बहेगी श्रीमद्भागवत कथामृत
कानपुर। शहर के दक्षिण में किदवई नगर के ई ब्लाक में स्थित 60 वर्ष पुराने श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं श्री कल्याणी माता मंदिर में 51वां वार्षिक सात्विक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही दक्षिण कानपुर के सबसे पुराने साईं मंदिर के 17वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।
22 जनवरी से शुरू होगी भागवत, बैंड बाजे के साथ निकलेगी कलश यात्रा
श्री भुवनेश्वर जीर्णोद्धार समिति ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे सांई मंदिर परिसर में श्रीमद्भावत कथा प्रारम्भ होगी। इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी, जिसमें सबसे आगे श्री सांईं नाथ की ध्वजा रहेगी एवं पीछे 251 कलशधारी महिलांए होगी। कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ रहेंगी। शोभा यात्रा ई ब्लॉक , हनुमान मंदिर एम ब्लॉक, जंगली देवी, किदवई नगर चौराहा, भोलेश्वर श्याम मंदिर से होते हुए सांई नाथ मंदिर में आकर समाप्त होगी।
प्रेस वार्ता के दौरान अनिल शुक्ला, नवीन अग्रावाल, डी एस त्रिवेदी, महेश पांडेय, गौरव गुप्ता समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent News
Related Posts
