
एक सप्ताह में 26 हजार स्कूली बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, एक माह में 1लाख से अधिक मामले
साल 2019 कें अंत में चीन के वुहान से फैले कोविड—19 वायरस ने अब तक पूरी दुनिया में अरबों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। जिसमें लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड 19 की दो लहर झेल चुकी दुनिया फिर एक नई लहर की आहट महसूस कर रही है।
चीन से तहाबी मचा रहे कोरोना वायरस ने अब अमेरिका में बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू किया है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 12 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में अमेरिका में लगभग 26,000 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान मामलों के बढ़ने की संभावना है। अमेरिका में पिछले चार हफ्तों में इनमें से 1,40,000 से अधिक मामले मिले हैं। कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से अमेरिका में लगभग 15.3 मिलियन बच्चों को कोविड-19 अपना शिकार बना चुका है।
Recent News
Related Posts
