कानपुर नगर निगम की बड़ी कार्यवाही, 510 किलो अवैद्य डिस्पोजल बरामद

कानपुर नगर निगम की बड़ी कार्यवाही, 510 किलो अवैद्य डिस्पोजल बरामद

कानपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगी पाबंदी के बाद कानपुर नगर निगम द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान को आज बड़ी सफलता मिली है। अवैद्य प्लास्टिक की धर पकड़ के लिए बनाये गये नाके के माध्यम से नगर निगम के प्रवर्तन दल ने 510 किलो अवैद्य सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रोडक्ट बरामद किये। 

प्राप्त सूचना के आधार पर शास्त्री नगर चौराहे के पास देर रात एक लोडर पकड़ा गया, जो 180 किलो प्रतिबंधित थर्मोकोल की प्लेटें और कटोरी "सांतिरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स" की भौंती स्थित फैक्ट्री से नयागंज ले जा रहा था। वहीं टाटमिल चौराहे पर एक लोडर पकड़ा गया, जो जैनपुर(कानपुर देहात) स्थित गोदाम से 330 किलो प्लास्टिक ग्लास "अवनी ट्रेडर्स", एक्सप्रेस रोड ले जा रहा था। 

दोनों वाहनों को नगर निगम लाकर पूरा माल जब्त कर निस्तारण हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया। दोनों गाड़ियों से कुल 510 किलो प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया और कुल एक लाख रुपए जुर्माने के रूप में राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा वसूला गया।

Also Read गुनहगारों की मदद से ही खुल सकता है कानपुर का चर्चित SBI Gold चोरी केस

इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे। 

Recent News

Related Posts

Follow Us