Kanpur News :तीन परिवारों के लिए काल बना बुधवार

Kanpur News :तीन परिवारों के लिए काल बना बुधवार

कानपुर 18 जनवरी। बुधवार का दिन तीन परिवारों के लिये काल बन गया। एक बाइक से कालेज जाने के लिये निकले तीन छात्रों को हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो बुरी तरह घायल है। हादसे में जान गंवाने वाला छात्र योग में दक्ष था उसे कई अवार्ड भी मिले थे। 

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। परिजन कांशीराम अस्पताल पहुंचे । बर्रा स्थित आजाद कुटिया निवासी हरीश चंद्र दुग्गल एक डिफेंस सप्लायर कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हैं। उनका इकलौता बेटा वरदान दुग्गल (18) अपने दो दोस्तों रतनलाल नगर निवासी रोहित साहू और सचेंडी कटरा निवासी सुशांत सिंह के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था। तभी कोयला नगर हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर आ गिरे। सर में गंभीर चोट आने पर दुर्घटना में वरदान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। 

वहीं दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा वरदान को कांशीराम अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो कोहराम मच गया। रतनलाल नगर निवासी खुरई साहू की बाइक सुशांत सिंह चला रहा था। घायलों ने बताया कि वरदान उन्हें नौबस्ता बाईपास पर मिला था। उसे कॉलेज जाने के लिए देर हो रही थी। इस पर वह भी बाइक पर बैठ गया।

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

बाइक नहीं लिफ्ट में मांगी मौत

वरदान को नहीं पता था कि दोस्तों से लिफ्ट नहीं बल्कि मौत की गाड़ी पर वह सवार हो रहा है। कालेज जाने में देरी होने के चलते वह दोस्तों के साथ बाइक पर बैठ गया था। पर उसे क्या पता था यह उसका आखरी सफर है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले छात्र मृतक छात्र की मां नीतू की 2 वर्ष पूर्व ही कोरोना से मौत हो चुकी है। वह घर का इकलौता चिराग था। कुछ दिन पूर्व ही इनकी दादी की बीमारी से मौत हुई है। हादसे के बाद से पिता बदहवास हो गये। 

— शाहिद पठान

Recent News

Related Posts

Follow Us