
Kanpur News: विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जल्द चार्जशीट दायर करेगी कानपुर पुलिस
कानपुर 18 जनवरी। सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज छह मुकदमों में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से अमल में लायी जा सकती है। बुधवार को जेसीपी ने सभी मामलों के विवेचकों से आफिस में जानकारी ली। दो मामलों में विधिक जानकार और पुलिस अफसरों का एक पैनल भी जांच के एक-एक बिंदु की समीक्षा कर रहा है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सभी मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी।
सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कानपुर पुलिस ने आठ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें महिला का घर फूंकने और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में पुलिस इरफान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब दर्ज अन्य छह मुकदमों की जांच पुलिस तेजी से कर रही है।ज्वाइंट पुलिस कमिश्ननर आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को बताया कि उन्होंने सभी मुकदमों की समीक्षा की है।
जांच कर रहे पुलिस अफसरों को इरफान और उनके गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। सभी छह मुकदमें चार्जशीट की तरफ जा रहे हैं। इन सभी मुकदमों की निगरानी विधिक जानकारी और अनुभवी पुलिस अफसरों का एक पैनल भी कर रहा है। अनैतिक तरीके से कमाई गई संपत्तियों को अटैच करने के लिए उनकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। संपत्तियों की सूची तैयार करने के बाद उन संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
— शाहिद पठान
Recent News
Related Posts
