
Kanpur News: सचेंडी के शातिरों तक पहुॅची पुलिस, माल बरामदगी का है इंतजार !
Updated By Newskranti
On
कानपुर 18 जनवरी। सचेंडी में बैंक में सुरंग बनाकर एक करोड़ का सोना चुराने वाले गैंग तक पुलिस पहुंच चुकी है। माल बरामद न होने के चलते पुलिस फिलहाल खुलासा नहीं कर रही है। एक पुलिस अफसर ने इसी माह के अंत तक खुलासा किये जाने की बात कही हैे। सचेंडी में एसबीआई बैंक की शाखा में सुरंग बनाकर बदमाशों ने लॉकरों में रखा करीब एक करोड़ का सोना चुरा लिया था।
इस मामले में पांच टीमें लगातार काम रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस गैंग ने लूटपाट की उसकी पहचान हो चुकी है कुछ लोगों को पकड़ भी लिया गया है। माल बरामद न होने के चलते खुलासा नहीं हो पा रहा है। वहीं पता चला है कि वारदात से करीब दो माह के भीतर कई बार बदमाशों ने अलग अलग वक्त और दिन पर जाकर रैकी की थी। एक पूर्व कर्मचारी पर भी शक है। फिलहाल 26 जनवरी के बाद पुलिस खुलासा कर सकती है।
— शाहिद पठान
Recent News
Related Posts
