एयरपोर्ट पर अभिनेता सोनू सूद ने बचाई यात्री की जान, फैंस ने की तारीफ

एयरपोर्ट पर अभिनेता सोनू सूद ने बचाई यात्री की जान, फैंस ने की तारीफ

मुंबई। कोविड काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर असल जिंदगी के हीरो बने अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही दुबई एयरपोर्ट पर एक यात्री की जान बचा कर मिसाल पेश की है। हाल ही में सोनू दुबई से वापसी यात्रा कर रहे थे और इमिग्रेशन काउंटर पर एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई। सोनू सूद के अप्रत्याशित परिस्थिति के त्वरित समाधान ने एक जीवन बचाने में मदद की। 

सोनू इमिग्रेशन काउंटर पर थे और इंतजार कर रहे थे। चंद सेकेंड में ही एक अधेड़ व्यक्ति होश खो बैठा और मौके पर ही बेहोश हो गया।  सोनू सूद ने व्यक्ति के सिर को सहारा दिया और तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) शुरू किया। कुछ मिनटों के बाद, उस व्यक्ति ने अपनी सांस ली और आम जनता के साथ-साथ इमिग्रेशन अधिकारियों ने अभिनेता की सराहना की। शख्स ने जान बचाने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।
      
अभिनेता सोनू सूद जल्द ही आगामी एक्शन थ्रिलर फतेह में अपने होम प्रोडक्शन में दिखाई देंगे। वैभव मिश्रा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 2023 के मध्य में रिलीज होगी।

— अनिल बेदाग 

Also Read IIT Kanpur में हुई चाकूबाजी, दागदार हुआ अंतराग्नि

Recent News

Related Posts

Follow Us