Kanpur News : सेल्समैन से हुई 1.45 लाख की लूट, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

Kanpur News : सेल्समैन से हुई 1.45 लाख की लूट, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

कानपुर। देर रात लूट की घटना में पुलिस की संवेदनशीलता देखने को मिली। लूट की सूचना के काफी देर बाद दरोगा और पीआरवी वाले पहुंचे पर एसीपी और थानेदार घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। दूसरे दिन अफसरों तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना गुरूवार देर रात ग्वालटोली में हुई। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर थानापुलिनस समेत एसीपी पहुंचे और जांच पड़ताल की। 

पीड़ित के अनुसार काफी देर तक पुलिस उनसे ही कई तरह के सवाल पूंछते रहे पर बदमाशों को पकड़ने के लिये घेराबंदी नहीं की। गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। खलासी लाइन ग्वालटोली निवासी संतोष वर्मा उर्फ बच्चू ने बताया कि वह हर्ष नगर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके में सेल्समैन हैं। बुधवार रात को वह ठेका बंद करने के बाद 1.45 लाख रुपए लेकर बाइक से घर जा रहे थे। ग्वालटोली अहिराना के पास पीछे आए बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए कट मारकर गिरा दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते एक युवक ने तमंचा तान दिया और दूसरे ने कैश भरा बैग छीन लिया। 

विरोध का प्रयास किया तो सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। कहा कि ज्यादा होशियारी भेजा उड़ा दूंगा। इसके बाद तीनों लुटेरे आराम से बाइक से भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी तो ग्वालटोली थाने का फोर्स करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचा। इसके चलते लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। 

Also Read गुनहगारों की मदद से ही खुल सकता है कानपुर का चर्चित SBI Gold चोरी केस

डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार ने बताया कि सेल्समैन की तहरीर पर गुरुवार को लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रोड पर लगे सीसीटीवी और इलाके के लोगों से पूछताछ करके लूट का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।ग्वालटोली थाना प्रभारी और एसपी कर्नलगंज लूट के बाद मौके पर नहीं पहुंचे। ग्वालटोली थाने की पुलिस पर सेल्समैन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के बजाए उन्हें ही संदिग्ध बता दिया। लुटेरे की तरह उन्हीं से घंटों पूछताछ के बाद प्राथमिक उपचार कराया गया। 

— शाहिद पठान

Recent News

Related Posts

Follow Us