
Kanpur News : दबोचे गये ककवन के डकैत, नाना के घर डाली डकैती फिर की हत्या
कानपुर। बीते सप्ताह कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र के ककवन में हुई डकैती एवं दोहरे हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने 7 दिनों के भीतर धर दबोचा है, जबकि अन्य साथी फरार हो गये है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से लूट की नगदी एवं ज्वैलरी के सामान को भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि 12 दिसम्बर की रात को ककवन निवासी राजकुमार के घर पर बदमाशों ने धावा बोल कर राजकुमार के पिता छम्मी लाल एवं माता इमरती देवी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही घर की अलमारी में रखे नगदी व आभूषणों को लेकर फरार हो गये थे।
बड़ी लूट के इरादे से बनाई थी योजना
बीडीसी सदस्य राजकुमार का गांव में जलवा था, पुलिस विभाग में भी वह अच्छी पकड़ रखता था। पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों की मदद करने के अलावा टेंट गद्दे का काम होने के चलते पुलिस विभाग की भी मदद करता था। इधर उसका रसूख और दिखावा देखकर हिमांशु को लगने लगा था राजकुमार के यहां लाखों का माल होगा। जिसके चलते उसने लूट की पूरी योजना बनायी थी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था। आरोपियों को पकड़ने में मोबाइल सर्विलांस एवं फोरेंसिक रिर्पोट के साथ ही लोकल खूफिया तंत्र का भी भरपूर सहयोग मिला। विभाग द्वारा घटना की जांच कर रही टीम को 1 लाख रुपये की इनाम की घोषणा की गई है जबकि फरार अभियुक्तों के ऊपर 50—50 हजार रुपये की ईनाम घोषित किया गया है।
मृतक का नाना कहता था मुख्य आरोपी हिमांशू
पुलिस ने इस मामले में विवेक, ईशू, शिशू और अतुल नाम के कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वारदात का मुख्य मास्टर माइंड हिमांशू है जो कि फरार चल रहा है।
हिमांशू और मृतक छम्मी की पुरानी जान पहचान थी। हिमांशू छम्मी को नाना कह कर बुलाता था। पुलिस के अनुसार घटना की रात 11 बजे हिमांशू अपने दोस्तों के साथ छम्मी के घर पहुॅचा था। वहीं खाना खाने के बाद छम्मी के आग्रह पर दोस्तों के साथ वहीं रात को सो गया।
रात करीब 3 बजे योजना के मुताबिक हिमांशू उठा और छम्मी एवं उसकी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20100 रुपये की लूटी हुई नगदी, और चांदी के आभूषणों सहित मोटर साइकिल एवं दो तमंचे व 3 कारतूस बरामद किये है।
— शाहिद पठान
Recent News
Related Posts
