
Khalistan News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी लांडा के दो साथी पंजाब से गिरफ्तार
नई दिल्ली। पंजाब में फिर से अपनी पैठ बना रहे आतंकवादी संगठन खालिस्तान के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हरिके के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त अधिकारिक सूचना के मुताबिक आरोपियों की पहचान गुरदासपुर निवासी राजन भट्टी और पंजाब के फिरोजपुर के मखू निवासी कंवलजीत सिंह उर्फ चिन्ना के रूप में हुई है।
भट्टी पर दर्ज है 15 से अधिक संगीन मामले
पुलिस उपायुक्त, स्पेशल सेल, मनीषी चंद्रा के अनुसार भट्टी पर 15 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हरिके और हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर पंजाब में टारगेट हत्याओं और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के संबंध में मोहाली में दर्ज एक प्राथमिकी में वांछित था।
डीसीपी ने कहा, चिन्ना को एक साथी के साथ दीदार होटल, ब्यास, अमृतसर ग्रामीण के पास गिरफ्तार किया गया। जबकि इनका साथी भाग निकला है। पुलिस से प्राप्त जानाकरी के मुताबिक आरोपी पंजाब में ड्रोन से गिराए गए ड्रग्स और हथियारों को इकट्ठा कर आगे भेजने का काम करते थे।
Recent News
Related Posts
