
माँ से अवैध संबंध के चलते पुत्र ने की युवक की हत्या
कानपुर। पनकी में अवैध संबधों में सिर्फ युवक की हत्या ही नहीं हुई थी बल्कि मानवता भी शर्मसार हुई थी। मां से अवैध सम्बधों के चलते बेटे और भाई ने जिस युवक को बेरहमी से मारा था उसकी सांसे चल रही थी, मोहल्ले के कुछ युवक पूरे घटनाक्रम के साक्षी थे पर उन्होंने न तो घायल को अस्पताल पहुंचाया न पुलिस की मदद की। पुलिस ने उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अवैध सम्बंधों के चलते हत्या करने के मामले में महिला समेत उसके बेटे और भाई को गिरफ्तार कर लिया।
पूरे घटनाक्रम के अनावरण में एसीपी पनकी और एक एसआई की अहम भूमिका रही। पनकी निवासी दीपक की 14 जनवरी को घर से बुलाकर मैदान में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने आशा उर्फ बिट्टी, उसके बेटे पंकज और भाई बदन सिंह उर्फ बदनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हत्या अवैध सम्बंधों के चलते की गयी थी। क्योंकि अक्सर दीपक को दोस्त उलाहना देते थे। वहीं पुलिस शशांक सक्सेना, जीतू, देवेन्द्र , सतेन्द्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त ये लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने घटनाक्रम को देखा था, पर घायल की मदद नहीं की न उनके घर बताया था, न पुलिस की मदद की। जिसके चलते उन पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
— शाहिद पठान
Recent News
Related Posts
