बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पक्ष में बना माहौल, शास्त्री ने कहा विरोधियों की गीली हो जायेगी पैंट

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पक्ष में बना माहौल, शास्त्री ने कहा विरोधियों की गीली हो जायेगी पैंट

रायपुर। जिले के गुढ़ियारी क्षेत्र में 23 जनवरी तक राम​कथा कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विरोधियों को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि मैं कभी नहीं कहता कि मैं कोई संत हूं, मैं साधारण आदमी हूं। लेकिन जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं आ पाए कोई नहीं कल आ जाइए। आपकी पैंट गीली हो जाएगी... इसके बाद दुबारा मत कहना कि हम भाग गए.... हालांकि, अब तो हम तुम्हारे सिर पर नाचेंगे...दिखते जाओ आगे क्या होगा।

देखें समर्थकों द्वारा लिखी गई पोस्ट

गौरतलब है कि पूरा मामला नागपुर से शुरू हुआ था, जहाँ एक संस्था ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थकों ने सोशल मीडिया में भी अपना पक्ष रखने लगे है। सर्मथकों का कहना है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ​वंचितों एवं आदिवासियों तक रामकथा पहुॅचाइ है। वहीं धर्म परिवर्तन कर चुके कई लोगों की उन्होंने घर वापसी भी कराई है। जिससे बौखलाकर मिसनरीयों से फंडिंग प्राप्त लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुहिम छेड़ रहे है। 

Also Read तत्काल जलवायु कार्रवाई कर सकती है सभी के लिए एक बेहतर भविष्य: संयुक्त राष्ट्र

Recent News

Related Posts

Follow Us