
IND vs NZ ODI : 15 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पैवेलियन, शामी ने ढहाया कहर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। न्यूजीलैंड की आधी टीम 10 ओवरों में महज 15 रन बना कर ही पैवेलियन वापस लौट गई। पिछले मैच के हीरो माइकल भी आज कुछ खास नहीं कर पाये और 30 गेदों में 22 रन बना कर आउट हो गये।
भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने फिन एलन को बोल्ड कर दिलाई। एलन ने पांच गेंद खेली लेकिन एक कोई भी रन नहीं बनाया। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। सिराज ने हेनरी निकोल्स को 2 रन पर शुभमन गिल के हाथ कैच आउट करवाया। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया।
शमी ने डिरेल मिशेल को एक रन के स्कोर पर चलता किया.। न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, माइकल ब्रेसवेल आउट 56 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा। माइकल ब्रेसवेल 30 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्हें मोहम्मद शमी ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया। ब्रेसवेल ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की स्कोर 28वें ओवर में 86 रन पर 6 विकेट है।
Recent News
Related Posts
