
Kanpur Metro News : बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन ने पकड़ी रफ्तार, रखा गया पहला U-गर्डर
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत बारादेवी से नौबस्ता के बीच तैयार हो रहे लगभग साढ़े 5 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन में आज पिलर पर पहला U-गर्डर रखा गया। इस सेक्शन में कुल 346 U-गर्डर रखे जाने हैं, जिनकी औसत लंबाई लगभग 28 मीटर और वज़न लगभग 168 मीट्रिक टन होगा।
इस अवसर पर मेट्रो इंजीनियरों की टीम को बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “कानपुर मेट्रो में सिविल निर्माण की प्रगति प्रशंसनीय है। आईआईटी से मोतीझील के बीच समय पर मेट्रो सेवाएँ शुरू करने के बाद, अब हमारा लक्ष्य है कि पहले कॉरिडोर के शेष हिस्से (चुन्नीगंज-नौबस्ता) के निर्माण कार्यों को भी समय पर पूर्ण किया जाए।”
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में U-गर्डर रखे जाने की शुरुआत हो गई है। कल देर रात किदवई नगर में पियर संख्या-56 और 57 पर सेक्शन का पहला U-गर्डर इरेक्शन हुआ।#UPMetro:साकारहोतेसपने #KanpurMetro pic.twitter.com/ASRn7iRLx9
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) January 21, 2023
बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्यों का शुभारंभ दिनांक 8 अगस्त 2022 से हुआ था और इस सेक्शन में 27 दिसंबर 2022 को पहला पियर कैप रखा गया था। 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के साथ तैयार हो रहे इस सेक्शन में कुल 276 पियर (पिलर) होंगे, इनमें से वायडक्ट के लिए 166 पियर होंगे, जिनपर पियर कैप्स रखे जाएँगे और मेट्रो स्टेशनों के आधारस्वरूप लगभग 110 पियर होंगे। अभी तक इस सेक्शन में 18 पियर तैयार हो गए हैं और 5 पियर्स पर पियर कैप रखे जा चुके हैं।
मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर कल से किया जाएगा पुस्तक मेले का आयोजन
कानपुर मेट्रो कल से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रेपर्टवा फाउंडेशन के सहयोग से गणतंत्र दिवस पुस्तक मेला - 2023 का आयोजन कर रहा है। यह पुस्तक मेला कल 22 जनवरी से आरंभ होकर 5 फरवरी 2023 तक चलेगा। पुस्तक मेले में लोग साहित्य, दर्शन, विज्ञान, देशभक्ति, आध्यात्मिक, पौराणिक, इतिहास, संस्कृति, धर्म आदि विविध विषयों पर किताबें खरीद सकेंगे।
इस दौरान मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, "समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में पुस्तकों की अहम भूमिका होती है। इस तरह के पुस्तक मेलों के आयोजन से सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ावा मिलता है और लोगों का ज्ञानवर्धन होता है।"
Recent News
Related Posts
