
घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज
गोंडा। इटियाठोक थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने दी गई तहरीर में कहा है कि घटना के समय मैं और मेरी पत्नी खेत में काम कर रहे थे। मेरी 16 वर्षीय पुत्री स्कूल से पढ़कर घर वापस आई थी। इसी बीच लड़की को अकेला पाकर खरगूपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा देवरिया कला गांव निवासी रामजग नें घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और जाते समय उसे धमकी दिया कि यदि किसी के सामने जुबान खोलोगी तो तुम्हें और तुम्हारे पिता को जान से मार दूंगा।
घटना के बाद जब लड़की की हालत बिगड़ने लगी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर पीड़ित किशोरी ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि अरोपी खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया गया है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी
Recent News
Related Posts
