
रिहा होने के बाद भी 'गिरफ्तारी' में है खुशी, परिजनों ने उठाये सवाल
कानपुर। बिकरू कांड के अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे भले ही जमानत पर जेल से बाहर आ गयी है, लेकिन उसके घर के आस पास पुलिस का इतना सख्त पहरा है कि अभी भी उसे गिरफ्तारी जैसा ही महसूस किया जा सकता है। कानपुर पुलिस ने पनकी स्थित खुशी दुबे के घर के आस पास कई सारे सीसीटीवी कैमरे लगवाये है साथ ही पुलिस की पिकेट और मोबाइल बाइक भी तैनात की गई है, जिससे खुशी के घर वालों ने नाराजगी जाहिर की है।
जमानत पर रिहा बिकरू प्रकरण की आरोपी खुशी दूबे के घर के बाहर सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरे लगाये गये हैं इस सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस आयुक्त @anandips04 द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/Gus42EWOuf — POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 23, 2023
हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का अलग रूख है। इस मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश ने मीडिया में स्टेटमेंट देते हुए कहा कि खुशी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। खुशी के घर के आसपास जो निगरानी बढ़ाई गयी है वह खुशी दुबे की सुरक्षा के लिए है। जिससे कोई अवांछनीय तत्व कोई गलत हरकत न कर सके।
खुशी ने बताया निजता का हनन
पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा का हवाला देने के बाद भी खुशी ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाये है। खुशी ने कहा कि पुलिस द्वारा कैमरे लगवाना उसकी निजता का हनन है। उससे घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है।