
Disha Shool Astro Upay: यात्रा करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो सकता है भारी नुकसान
भारतीय परंपरा में दिशाशूल का बहुत महत्व है। हालांकि नई पीढ़ी ने अब इस तरफ ध्यान देना बंद कर दिया है या उसे पता नहीं है। लेकिन पहले की पीढि़यां कहीं आती जाती थीं तो दिशाशूल देखकर। दिशाशूल में संबंधित दिशा में जाना हानिप्रद है। लेकिन यदि जाना जरूरी ही है तो शास्त्रों ने उसके भी उपाय बताए हैं।
मूलत: चार दिशाएं ही होती हैं जिधर आना-जाना होता है, लेकिन वैसे दिशाओं की संख्या दस है। जिस दिन यात्रा शुरू की जाए और उसी दिन गंतव्य तक पहुंचना निश्चित हो तो तिथि, वार, नक्षत्र, दिशाशूल, प्रतिशुक,योगनी आदि का विचार नहीं होता है।
------------------------------------------------------
▶ #दिन_व_दिशाशूल
👉 रविवार व शुक्रवार को पश्चिम दिशा
👉 सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा
👉 मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा
👉 गुरुवार को दक्षिण दिशा
👉 बुध और शनि को ईशान दिशा
👉 सोमवार और गुरूवार को दक्षिण पूर्व
👉 रविवार और शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम
👉 मंगलवार को उत्तोर पश्चिम
-----------------------------------------------------
🔶 यदि दिशाशूल में जाना जरूरी है तो क्या् करें
कुछ ऐसे उपाय हैं जिनका प्रयोग करने के बाद दिशाशूल का दोष मिट जाता है।
▶ #वे_उपाय_निम्नसलिखित_हैं।
👉 रविवार को दलिया और घी खाकर घर से निकलें।
👉 सोमवार को दर्पण देख कर निकलें।
👉 मंगलवार को गुड खा कर घर से निकलें।
👉 बुधवार को धनिया या तिल खा कर घर से निकलें।
👉 रविवार को दही खा कर यात्रा पर निकलना चाहिए।
👉 शुक्रवार को जौ खा कर निकलें।
👉 शनिवार को अदरक या उड़द खा कर निकलने से दिशाशूल का दोष नहीं होता।
------------------------------------------------
▶ #यात्रा_का_लग्न_विचार
👉 1,4,5,7,9, 10, स्थानों में शुभ ग्रह और 6, 3, 10, 11 में पापग्रह हों तो उसे शुभ लग्न कहते हैं, इसमें यात्रा की जा सकती है।
👉 कुंभ महाकुंभ के नवांश में यात्रा शुरू करने से बचना चाहिए। जिसमें 1,6,,8,12 वें चन्द्रमा,10वें शनि, 7वें शुक्र, 7,12, 6,8वें लग्नेश हों, उसे अशुभ लग्न माना जाता है, इसमें यात्रा शुरू करने से बचना चाहिए।
------------------------------------------------
▶ #यात्रा_की_सावधानियां
👉 दूध पीकर यात्रा नहीं करनी चाहिए, यदि संभव हो तो यात्रा शुरू करने के तीन दिन पहले दूध पीना छोड़ दें।
👉 बाल या दाढ़ी बनवाने के बाद यात्रा से बचना चाहिए।
👉 जब यात्रा करनी हो तो तेल लगाकर यात्रा न करें।
👉 संभोग के तुरंत बाद यात्रा नहीं करना चाहिए।