
पठान, मुसलमान और बॉयकॉट...
मेनस्ट्रीम मीडिया और बॉलीवुड की ट्रेड मैगजीन्स की माने तो फिल्म पठान एतिहासिक सफलता हासिल कर रही है..डेली नए रिकॉर्ड बना रही है..हाउसफुल जा रही है...इस फिल्म का बॉयकॉट करने वाले खाली थियेटर, BMS (बुक माई शो) में अवेलेबल टिकट्स..फैंस की तरफ से फ्री में टिकट बांटे जाने और PayTM में कोड की मदद से 600 का टिकट 64 रूपये में दिए जाने के वीडियो और स्क्रीन शॉट दिखा रहे हैं...लेकिन चूंकि पूरा मीडिया फिलहाल यशराज फिल्म और शाहरुख खान के सामने बिछा है तो उन्हीं की तरफ से आ रहे आंकड़ें सच माने जाएंगे...पठान फिल्म पर मुझे क्या एतराज़ हैं..वो कभी आगे लिखूंगा..फिलहाल पठान की 'एतिहासिक सफलता' पर बात कर लेते हैं
अब कई लोग ब़ॉयकॉट मुहिम चलाने वालों पर तंज कस रहे हैं...@gemsofbollywood का मजाक उड़ा रहा हैं (जिन्हें पता नहीं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि...@gemsofbollywood ही वो ट्विटर हैंडल है..जिसने अकेले दम पर बॉलीवुड का बाजा बजा रखा है..अब कई लोग इस ट्विटर हैंडल को चलाने वालों का मजाक बना रहे हैं...पठान की कामयाबी को इसकी हार बता रही हैं...दावा कर रही हैं कि बॉयकॉट बॉलीवुड मुहिम खत्म हो गई...मैं भी कई बार जेम्स ऑफ बॉलीवुड से सहमत नहीं होता..कई बार ये बाल में खाल निकालता है...मैं बॉयकॉट बॉलीवुड नहीं बल्कि बॉयकॉट एंटी हिंदू कंटेंट चाहता हूं...लेकिन ये भी सच है कि इस अकेले ट्विटर हैंडल ने 110 साल पुरानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को हिला रखा है...
अरबों का बिजनेस...हाजी मस्तान से लेकर दाऊद अब्राहिम तक का पैसा जिस इंडस्ट्री में लगा है...जिस इंडस्ट्री के अभिनेताओं के साथ दिखने को लेकर नेताओं में भी होड़ लगी रहती है..आज अगर वो बॉलीवुड घबराया हुआ है तो इसका क्रेडिट जेम्स ऑफ बॉलीवुड को मिलना चाहिए...तो क्या हुआ अगर पठान के मामले में उसकी मुहिम का उतना असर नहीं दिखा...जैसा कि किसी ने कहा था हर जंग लड़ने के लिए नहीं जीती जाती..कुछ लड़ाइयां ये दिखाने के लिए भी लड़ी जाती हैं कि जब सबने हथियार डाल दिए थे..तब कोई लड़ रहा था..आज जेम्स ऑफ बॉलीवुड ने कई लोगों को बॉलीवुड के एंटी हिंदू एजेंडे को लेकर जगाया है...बॉलीवुड वॉले फिल्म लिखने से पहले सोचते हैं कि एंटी हिंदू कंटेंट कम हो तो क्या ये जेम्स ऑफ बॉलीवुड की सफलता नहीं है...पिछले साल लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने अपने कुछ पुराने पापाों के लिए माफी मांगी थी..क्या पहले ये मुमकिन था..
अब आते हैं पठान की 'सफलता' पर...पठान को लेकर पूरे बॉलीवुड ने ताकत झोंक दी...सारे कैंप एक हो गए..सारे फिल्म क्रिटिक एक भाषा बोल रहे हैं...क्या आज से पहले किसी मसाला एक्शन फिल्म को 3.5 से 4 स्टार रेटिंग मिली..लेकिन पठान को मिली...जिसने भी ये फिल्म देखी है वो ये कह रहा है कि रूटीन मसाला टाइप फिल्म है...3.5 से 4 रेटिंग वाली फिल्म नहीं है..लेकिन फिर भी इसे इतने स्टार दिए गए...क्या आपको ये सब नॉर्मल लग रहा है..एक बात और..अगर जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं..फिल्म को उस हिसाब से कामयाबी मिल रही है तो अभी तक एक भी जश्न की खबर क्यों नहीं आई..बॉलीवुड तो हमेशा से बड़बोला रहा है..राई को पहाड़ बनाने वाला...अगर पहाड़ जैसी सफलता मिली है तो फिर पार्टी क्यों नहीं हो रही..I am the Best या We are the Best जैसे बयान क्यों नहीं आ रहे..
देश से लेकर विदेश तक से ऐसी खबरें क्यों आ रही हैं जो Paid लग रही हैं...जब KGF Chapter 2 रिलीज हुई तो कई लोगों को इस फिल्म के आने का पता तक नहीं चला..लेकिन इस फिल्म ने 450 करोड़ कमाए...ये होता है मास हिस्टीरिया...क्या आपने KGF Chapter 2 को लेकर कोई पेड न्यूज़ सुनी..लेकिन पठान को लेकर किस तरह की खबरें छप रही हैं...इसे आइडिया ऑफ इंडिया से जोड़ दिया गया है...ये फोटो शेखर गुप्ता के प्रिंट से ली गई है और वीडियो कहीं से मिला..ज़रा वीडियो देखिए...इस फिल्म को कौन..कैसे सपोर्ट कर रहा है...
- DEEPAK JOSHI
न्यूजक्रांति की लेखक के विचारों से सहमति/असहमति व्यक्त नहीं करता है। उक्त विचार लेखक के निजी विचार है।
अगर आप भी लेखन कला में अभिरुचि रखते है। तो अपने लेख हमें ईमेल द्वारा भेज सकतें है।
newskranti.hindi@gmail.com
Recent News
Related Posts
