
600 करोड़ के मैजिकल कलेक्शन के करीब पहुॅची शाहरूख की पठान
Updated By Newskranti
On
कहानियों की तंगी से जूझ रहे बॉलीवुड को पठान फिल्म ने नयी संजीवनी दी है। कमजोर पटकथा के कारण लगातार फ्लॉप होती बॉलीवुड फिल्मों के बीच अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म पठान का कुल कलेक्शन 600 करोड़ रुपये के करीब पहुॅच गया है।
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने अपने छठे दिन, भारत में 26.50 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। जबकि ओवरसीज ग्रॉस 16 करोड़ रुपये है। केवल छह दिनों में, 'पठान' ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 27.56 मिलियन डॉलर (224.6 करोड़ रुपये) दर्ज किए हैं, जबकि भारत में कुल कलेक्शन 307.25 करोड़ रुपये है। दोनो को मिलाकर पठान कुल 531.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
Recent News
Related Posts
