
जीत का 'स्वरूप' बने अरुण पाठक, दर्ज की लगातार तीसरी जीत
कानपुर। कभी कानपुर उन्नाव खंड में स्नातक विधायक की पर्याय बन चुके स्वरूप परिवार के तिलिस्म को तोड़ने वाले भाजपा के अरुण पाठक ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर खुद जीत का पर्याय बन गये है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अरुण पाठक को 53285 वोट मिले है जबकि दुसरे नंबर सपा के उम्मीदवार डा. कमलेश यादव रहे। कमलेश को कुल 8 हजार वोट मिले है।
स्नातक चुनावों के साथ ही हुए शिक्षक सीट के चुनावों में फिर एक बार राजबहादुर सिंह चंदेल जीत गये है। शिक्षक एमएलसी के लिए सुबह तक अंतिम वरीयता के मतों की गणना हुई। प्रथम वरीयता की गिनती में किसी को भी कोटे का मत ना मिलने से द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती देर रात एक बजे शुरू की गई थी। परिणाम ना निकलने पर क्रमानुसार आगे की वरीयता के मत गिने गए।
अंतिम चरण में भाजपा के वेणुगोपाल उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज के मतों को भी निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल के मतों में जोड़ दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक राजबहादुर सिंह चंदेल को 5229 मत प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक टेबुलेशन तैयार हो रहा है मतों की संख्या कुछ कम ज्यादा हो सकती है।
Recent News
Related Posts
