जिंदगी की जंग हारा, कारगिल का गुनहगार मुर्शरफ

जिंदगी की जंग हारा, कारगिल का गुनहगार मुर्शरफ

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का आज दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के मुताबि​क मुशर्रफ लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। मुशर्रफ को दिल और उम्र संबंधी दूसरी कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। 

कारगिल में हार के बाद पाकिस्तान में किया था तख्तापलट

वर्ष 1999 में भारत के खिलाफ साजिश रच कर कारगिल युद्ध करने में परवेज को मुख्य माना जाता है। जिसने पूरी साजिश को अंजाम दिया। इस युद्ध में भारतीय सेना से करारी हार पाने के बाद मुशर्रफ ने 1999 में नवाज शरीफ की सरकार को तख्तापलट कर गिरा दिया था और पाकिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दबाव में 2008 में उन्होंने चुनावों की घोषणा की थी और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वह दुबई चले गए थे। 2010 में उन्होंने पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग बनाई थी। 

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

राजद्रोह के आरोप में सुनाई गई थी मौत की सजा
2019 में मुशर्रफ को एक विशेष अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाई गई थी। उन्हें 3 नवंबर 2007 को संविधान को निलंबित करने और आपातकाल लागू करने के लिए राजद्रोह का दोषी पाया था। पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से अधिकतर समय तक देश पर राज करने वाली सेना कोर्ट के इस फैसले से नाराज हो गई थी। यह पहली था कि किसी पूर्व सेना अध्यक्ष को फांसी की सजा सुनाई जाए। मौत की सजा को बाद में लाहौर हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था।

Related Posts

Follow Us