भूकंप से तुर्की में तबाही , अब तक 100 की मौत , सीरिया में भी गिरी इमारतें

भूकंप से तुर्की में तबाही , अब तक 100 की मौत , सीरिया में भी गिरी इमारतें

सोमवार को तुर्की में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि कई इमारतें भरभरा कर जमींदोज हो गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली है कि इस भूकंप से दक्षिण पूर्वी तुर्की में भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 100 लोगों की मौत की भी खबर है। उधर सीरिया में भी भूकंप से कई इमारतें गिर गई।

बताया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4:17 पर आया है। इसकी जमीन से गहराई 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए । भूकंप के तेज झटकों में वहां पर कई इमारतें जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे वही लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की अपील की जा रही है।

 

Also Read Richrize Apps India Review - Most Popular Betting and Casino Apps

Related Posts

Follow Us