
भूकंप से तुर्की में तबाही , अब तक 100 की मौत , सीरिया में भी गिरी इमारतें
Updated By Newskranti
On
सोमवार को तुर्की में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि कई इमारतें भरभरा कर जमींदोज हो गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी मिली है कि इस भूकंप से दक्षिण पूर्वी तुर्की में भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 100 लोगों की मौत की भी खबर है। उधर सीरिया में भी भूकंप से कई इमारतें गिर गई।
बताया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 4:17 पर आया है। इसकी जमीन से गहराई 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए । भूकंप के तेज झटकों में वहां पर कई इमारतें जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे वही लोगों से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की अपील की जा रही है।