ब्रिटेन की नई महारानी के सिर पर नहीं सजेगा कोहिनूर

ब्रिटेन की नई महारानी के सिर पर नहीं सजेगा कोहिनूर

अपनी उत्पत्ति के साथ से ही विवादित इतिहास में रहे कोहिनूर से अब ब्रिटिश राजघराने ने भी दूरी बनाने का विचार कर लिया है। जारी अटकलों के मुताबिक ब्रिटेन के नए राजा बनने जा रहे चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के वक्त महारानी के ताज में कोहिनूर हीरा नहीं लगा होगा।

गौरतलब है कि छह मई को जब किंग चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कमिला के नए ब्रिटिश राजा और रानी के रूप में ताजपोशी होनी है। ऐसा पहली बार होगा जब महारानी के ताज में बदलाव किए जाएंगे और कोहिनूर के बिना उसे पहना जाएगा।

ब्रिटिश महारानी के ताज में कोहिनूर हीरा दशकों से लगा हुआ है। इतिहास में दर्ज साक्ष्यों के मुताबिक कोहिनूर को भारत से लूट कर लाया गया था। इसलिए भारत हमेशा ही कोहिनूर पर अपना हक जताता रहा है।

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

Related Posts

Follow Us