‘खूनी बुलडोजर’ के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

‘खूनी बुलडोजर’ के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक के मडौली गांव में माँ-बेटी की मौत के मामले में राजनीतिक पार्टियों ने लगातार राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को घेर रखा है। बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान हुए आग्निकांड में माँ-बेटी जिंदा जलकर राख हो गई, जिसके विरोध में भारी तादाद में कांग्रेसजनों ने तिलक हाल से मार्च निकालकर कानपुर जिला मुख्यालय कचहरी में काले झंडे एवं तिरंगे झंडे लेकर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन का नेत्त्व कर रहे कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चैधरी ने कहा कि आज ऐसी योगी सरकार हम सब को मिली है जिसके राज में आम आदमी के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जहां सरकार की जिम्मेदारी होती है अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के जीवन को सुगम और खुशहाल बनाना होता है लोगों को घर देकर बसाना होता है वहीं पर आज बुलडोजर सरकार कार्रवाई करके लोगों को उजाड़ रही है और गरीब जनता की जीवन-लीला को समाप्त कर रही है। 

शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने घटना का विरोध करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, कानपुर नगर को देते हुए सरकार को चेताया कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा पीड़ित परिवार को 5-5 करोड़ का मुआवजा व जमीन का पट्टा दिया जाए एवं योगी सरकार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार कर बुलडोजर कार्यवाही पर विराम लगाए, जिससे आम जनता खुली हवा में सांस ले सके अन्यथा एक-एक कांग्रेसजन जनता के साथ सड़क पर उतर कर संघर्ष कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगा तथा सरकार इस बात का ध्यान रखें कि भविष्य में प्रदेश में कोई दूसरी मंडौली गांव जैसी शर्मनाक व दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए अन्यथा जनता उनको सबक सिखा देगी।

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

Related Posts

Follow Us