धूमधाम से निकाली गई शिवजी की बारात , सतीश महाना भी हुए शामिल

धूमधाम से निकाली गई शिवजी की बारात , सतीश महाना भी हुए शामिल

कानपुर :: पिछले 20 सालों से कानपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से भगवान शंकर की बारात निकाली जा रही है। गौरतलब है कि पिछले 20 सालों से श्री बाबा सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से भगवान शंकर की बारात निकाली जाती है। जो कानपुर के लाल बंगला चंद्रनगर से लाल बंगला बाजार, हरजिंदर नगर चौराहा, जेके चौराहा, जाजमऊ से होते हुए सिद्धनाथ मंदिर पहुंचती है। आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवजी की बारात निकाली गई।

भगवान शंकर की बारात निकलने से पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे। उन्होंने भगवान शंकर और पार्वती के रथ का पूजन किया और उसके बाद शिव बारात प्रारंभ हुई। 

बाबा की बरात में झूम कर नाचे भक्त 

Also Read Richrize Apps India Review - Most Popular Betting and Casino Apps

आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव बारात में अद्भुत शामिल झांकियां रही। जब रात में रथ पर शिवजी का तांडव, राधा-कृष्ण नृत्य और बारात में शामिल भूत-प्रेत के भेष में शामिल लोग थे। यह बारात पिछले 20 वर्षों से निकाली जा रही है।

 व्यवस्थापक के तौर पर संस्था के अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, लाला अमरनाथ, हेमंत सागर इस बारात के आयोजन का कार्य संभालते है। बारात में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शिव बारात की भक्ति में लीन दिखाई दिए। बारात के बीच में वह भी कई बार बीच मे पहुंचे और उन्होंने हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया और शिव बारात में नृत्य भी किया। शिव बारात लोगों का मन मोह लिया बारात के पूरे रास्ते भर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

Related Posts

Follow Us