बिधनू : तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

बिधनू : तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

कानपुर : प्रति दिन तेज रफ्तार वाहन किसी न किसी के लिए मौत का सबब बनते रहते हैं। यह तेज गति से चलने वाले वाहन अपने लिए तो खतरा होते ही हैं साथ ही साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बने रहते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बिधनू के गोपालपुर लालगंज का है। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना की जैसे ही जानकारी मिली बिधनू थाना पुलिस मौके पर आनन-फानन में पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

Related Posts

Follow Us