हाथरस हिंसा अपडेट : गिरफ्तार हुआ पीएफआई का कार्यालय सचिव कमाल केपी

हाथरस हिंसा अपडेट : गिरफ्तार हुआ पीएफआई का कार्यालय सचिव कमाल केपी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में वर्ष 2020 में हुई एक लड़की की मौत के बाद प्रदेश में उड़े राजनीतिक घमासान के बीच जातीय हिंसा फैलाने के आरोप में आज यूपी एसटीएफ की नोएडा इकाई ने केरल से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के कार्यालय सचिव कमाल केपी को गिरफ्तार किया है। कमाल पर दंगा भड़काने के आरोप में 25 हजार का इनाम घोषित था। कमाल के 4 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। हाथरस हिंसा को भड़काने के मामले में मथुरा टोल से मुजफ्फरनगर निवासी अतीकउर रहमान, रामपुर निवासी आलम, केरल निवासी पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और बहराइच निवासी मसूद को गिरफ्तार किया गया था। 

पत्रकार कप्पन के मोबाइल डाटा से हुआ दंगे के षडयंत्र का पर्दाफाश

पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन के मोबाइल डेटा से एक वॉइस नोट प्राप्त हुआ था जो कथित तौर पर कमाल केपी को भेजा गया था. आरोप है कि इसमें कोड वर्ड का प्रयोग करके सीक्रेट मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें दंगा भड़काने का षड्यंत्र रचा गया था.

Also Read BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात

नोएडा पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि कमाल के पी की गिरफ्तारी के प्रयास कई दिन से किए जा रहे थे, नोएडा एसटीएफ ने केरल के मलपुरम से कमाल को गिरफ्तार कर लिया है। 


क्या है हाथरस कांड

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर 2020 को एक युवती के साथ दुराचार की बात सामने आयी थी। 19 सितंबर को पीड़ित लड़की ने अपना पहला बयान दिया। पीड़िता ने आरोपी संदीप सहित दो हमलावरों के नाम बताते हुए बलात्कार के प्रयास की बात कही थी। लेकिन बलात्कार की पुष्टि नहीं की थी। 

इसके बाद 22 सितंबर को लड़की ने अपना दूसरा बयान दिया। इस बयान में लड़की ने सभी चार आरोपी लड़कों के नाम के साथ उन पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। पीड़ित लड़की को 28 सितंबर 2020 दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था। जहाँ 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। 

Related Posts

Follow Us