
IIT Kanpur में हुई चाकूबाजी, दागदार हुआ अंतराग्नि
IIT Kanpur का वार्षिक सांस्कृति महोत्सव अंतराग्नि फिर एक बार दागदार हो गया है। अंतराग्नि के प्रो नाइट कार्यक्रम के दौरान देर रात छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी की घटना सामने आयी है। जिसमें एक छात्र अमन को कुछ चोटें भी आयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों के बीच हुआ बवाल
आईआईटी कानपुर में रविवार की देर रात अंतराग्नि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी इलेक्ट्रिकल थर्ड ईयर के छात्र अमन मीणा व उनके टीम को दी गई थी। छात्र अमन मीणा ने बताया कि जैसे ही ग्राऊंड में अंदर जाने के लिए लोगों की एंट्री शुरू हुई। इसी दौरान फोर्थ ईयर के 3 छात्र तेजी से लाइन में धक्का मारते हुए आगे आने लगे। इसी दौरान 3 सीनियर छात्रों ने उसे व उनकी टीम पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अमन का अंगूठा कट गया।
जबकि उसके अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि आईआईटी कानपुर में रविवार रात को छात्रावास में छात्रों की बीच मारपीट हुई थी। पीड़ित छात्रों की तहरीर पर बीटेक के तीन छात्रों वरुण देव, दिनेश व आदर्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Recent News
Related Posts
