वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

वंदे भारत का कमाल, महज 3.5 घंटे में कानपुर से दिल्ली पहुॅचेगी ट्रेन

भारत को बुलेट ट्रेन देने का करने वाली मोदी सरकार ने वंदे भारत ट्रेन को और उन्नत बना कर फिलहाल सेमी बुलेट ट्रैन के श्रेणी में ला खड़ा किया है। कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपर फ़ास्ट ट्रेन (22435-22436 ) का आज से अपग्रेड वर्जन पटरियों पर दौडने लगेगा, जिसकी मदद से कानपुर से दिल्ली के बीच की दूरी को मात्र 3.5 घंटे में तय किया जा सकता है। यह ट्रेन फिलहाल गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। दिल्ली हावड़ा रुट की यह पहली ट्रेन होगी जो 180 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पटरी पर दौड़ेगी। हालांकि ट्रैक कवर्ड न होने से फ़िलहाल इसकी गति 130 किमीप्रति घंटे ही रहेगी।

दिल्ली से कानपुर का सफर साढ़े तीन घंटे में
रेलवे के अफसरों का कहना है कि तीन महीने बाद वंदे भारत की गति में इजाफा होगा। फिर इस ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। इसके बाद जून से यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा कराएगी। कानपुर से प्रयागराज की दूरी पौने दो घंटे में तय करेगी। फिलहाल दिल्ली से कानपुर आने में 248 मिनट लगते हैं।  

नए कोचों में मिलेगी ये खूबियां

Also Read एचडीएफसी बैंक ने पर्यावरण दिवस पर 'ईवी फॉर इंवायरन्मेंट ' ईवी बाइक और कार-लोन मेला' ईवी की घोषणा की हैं

  • वंदे भारत के नए कोचों में प्रदूषण मुक्त हवा के लिए यूवी लैंप युक्त उच्च दक्षता वाले कंप्रेशर लगे होंगे। 
  • कोचों में प्लेटफॉर्म साइड दो के बजाय चार कैमरे, बाहर की हर गतिविधि कैद होगी।
  • कोचों में लाइटिंग सिस्टम फेल होने पर अंधेरा नहीं होगा, चार इमरजेंसी लाइटें लगीं है। 
  • कोच के भीतर इन्फॉरमेशन सिस्टम 24 के बजाय 32 इंच का होगा।
  • हर कोच में चार आकस्मिक खिड़कियां होंगी, जो पहले दो ही थीं।
  • नए कोच में कवच यंत्र लगाया गया है जो कि एक पटरी में दोनो तरफ से आ रही ट्रेन को आपस मे टक्कर से बचाएगा।
  • दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सीटों के हैंडल पर ब्रेल लिपि में सीट संख्या लिखी हैं.

 

 

Recent News

Related Posts

Follow Us