
BANK OF BARODA के लॉकर से करोड़ों के जेवर हुए गायब , बिना चाबी के लॉकर से आखिर कैसे पार हुए जेवरात
कानपुर :: लोग अपने कीमती चीजों को घर में सुरक्षित न महसूस करते हुए। उनको बैंक के लॉकर में रख कर सुरक्षित मानते थे। लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर यह लगता है कि अब ग्राहकों के लिए बैंक भी सुरक्षित नहीं है। आपको बता दें कि कानपुर नगर के किदवई नगर क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 1.50 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला किदवई नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा का है। जहां पर शुक्रवार को नौबस्ता बसंत बिहार के रहने वाले सूर्य कुमार अवस्थी की पत्नी रामा अवस्थी किदवई नगर के K-ब्लॉक में बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचीं। यहां उनका लॉकर है। लेकिन उनको क्या पता था कि उनके लॉकर में रखे करोड़ों के जेवर अब नहीं बचे।
जैसे ही वह लॉकर चेक करने पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हाथ लगाते ही बगैर चाबी के लॉकर खुल गया। इस बात की जानकारी उन्होंने बैंक कर्मचारियों की दी। लेकिन उन्हें सही रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सुचना दी। वही बैंक के लॉकर से जेवरात के गायब होने की जानकारी मिलते ही सूर्य कुमार अवस्थी भी बैंक पहुंच गए। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से बात की, लेकिन कर्मचारियों ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पूरे जीवन की कमाई चली गई। कोई भी जिम्मेदार कुछ नहीं बता रहा है। अब तो बैंक पर भी भरोसा नहीं रहा। वहीं रामा और श्रद्धा ने बताया कि एक-एक टॉप्स तक लॉकर में रख दिया था। मुझे क्या मालूम था कि बैंक में लॉकर काटकर चोरी हो जाएगी।
इससे पहले भी बैंक के लॉकर से लोगों की गाढ़ी कमाई हो चुकी है पार
लगभग कुछ माह पहले कानपुर के कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 9 लॉकर्स से जेवरात चोरी होने की जांच चल ही रही है। इसी बीच LIC बिल्डिंग फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के लॉकर से भी 47 लाख रुपए के जेवर चोरी होने का एक और मामला आया था।