अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या , पुलिस के घेरे में हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या , पुलिस के घेरे में हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

Uttar Pradesh :: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की थी. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. 

पुलिस के घेरे में घुसकर हमलावरों ने की फायरिंग

 

Also Read आंधी ने खोली महाकाल लोक निर्माण की पोल , आंधी से सप्त ऋषियों की कई मूर्तियां खंडित

पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग से पुलिसकर्मियों में भी भगदड़ मच गई. कई गोलियां लगने से अतीक और अशरद मौके पर ही गिर गए.

हमले में एक सिपाही को भी लगी गोली

हमला उस वक्त हुआ जब अतीक मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा था. तभी एक हमलावर ने माफिया के सिर में पिस्टल सटाकर गोली दाग दी. इतना ही नहीं उसके अन्य दो साथियों ने कई राउंड और फायरिंग की. इसके बाद पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर भी कर दिया. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है. इस हमले में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसकी पहचान मान सिंह के रूप में हुई है.

Recent News

Related Posts

Follow Us