
पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान और अपराधियों पर की कार्यवाही
उज्जैन पुलिस द्वारा शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही/चैकिंग जारी ।
उज्जैन :: एसपी सचिन शर्मा आदेशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने,वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अमानक सायलेंसर, रैश ड्राइविंग वाले चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही व शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन चैकिंग करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलायें जा रहे हैं। एसपी सचिन शर्मा द्वारा हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
शहर के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा 80 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 31,500 रु की राशि शासन कोष में की गई जमा। पुलिस पैट्रोलिंग में भी 4 आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया । इसी तारतम्य में थाना चिंतामण पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध की आर्म्स अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
वाहन चैकिंग के दौरान कुल 80 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए 31,500 रु का शुल्क वसूल किया गया। जिसमें बिना हेलमेट 45 चालान 13,500 रु, बिना नंबर प्लेट 19 चालान 9,500 रु, तीन सवारी 15 चालान 7,500 रु , अन्य 01 चालान 1,000 रू की कार्यवाही की गई।
- रिपोर्ट : आसिफ खान