जयमाला स्टेज पर सिरफिरे आशिक ने किया कांड , मंडप छोड़ वापस लौटा दुल्हा

जयमाला स्टेज पर सिरफिरे आशिक ने किया कांड , मंडप छोड़ वापस लौटा दुल्हा

उत्तर प्रदेश :: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के एक गांव में गाजे-बाजे के साथ बारात आई बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद जयमाला कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। आपको बता दें कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर वरमाला पहनाने ही वाले थे कि तभी अचानक से स्टेज पर एक सिरफिरा युवक आता है और भरी महफिल में दुल्हन की मांग में सिंदूर लगा देता है। महफिल में मौजूद लोग देखते ही रह जाते हैं। सिरफिरा आशिक सिंदूर लगाकर वहां से भागने की कोशिश करता है। लेकिन वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी जाती है। और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

आपको बता दें कि यह घटना गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बरात आई हुई थी। गाजे-बाजे के साथ सभी जश्न में डूबे हुए थे। तभी जयमाला कार्यक्रम के दौरान गांव का ही एक युवक रामाशीष राम आया और उसने दूल्हे के सामने ही दुल्हन की मांग में सिंदूर लगा दिया। फिलहाल लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है एवं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

पहले भी लड़की की शादी को तुड़वा चुका है आशिक

Also Read किराना स्टोर में लगी आग लगने से मचा हड़कंप , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आपको बता दें कि घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक पहले भी एक बार लड़की की शादी को तुड़वा चुका है। 1 साल पहले लड़की की शादी तय हुई थी। फिलहाल लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि पिछले 7 साल से युवक लड़की को परेशान कर उसका शोषण कर रहा था। 

फिलहाल इस घटना के बाद बरात लेकर आया दूल्हा बिना दुल्हन के ही लौट गया। पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है एवं आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

Recent News

Related Posts

Follow Us