किराना स्टोर में लगी आग लगने से मचा हड़कंप , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

किराना स्टोर में लगी आग लगने से मचा हड़कंप , फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

कानपुर :: एक तरफ गर्मी का प्रकोप है, तो दूसरी तरफ कानपुर में आग का तांडव दिखाई दे रहा है। आज कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक किराना स्टोर में अचानक से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें उठने लगी। और देखते ही देखते दुकान के साथ-साथ आग ने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मकान के नीचे दुकान है और ऊपर परिवार भी रहता है। 

आग लगने से मचा हड़कंप , धू-धू कर जली दुकान

कानपुर के किदवई नगर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराना स्टोर की दुकान और गोदाम में आग की लपटे उठने लगी। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को मिली आनन-फानन में बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर दुकान के ऊपर रह रहे परिवार को सकुशल बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। जैसे ही घटना की जानकारी आला अधिकारियों तक पहुंची तो मौके पर आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Also Read प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को उतारा मौत के घाट फिर खुद ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान बताया कि किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राकेश उपाध्याय एवं उनके भाई की प्रोविजन स्टोर की दुकान है। जिसके ऊपर उनका परिवार भी रहता है। आज अचानक से दुकान में आग की लपटें उठने लगी, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को मिली आनन-फानन में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और महज आधे घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस कमिश्नर बताया कि ऊपर फंसे परिवार को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

Recent News

Related Posts

Follow Us