बाइक सवार युवक ने महिला को मारी गोली , मचा हड़कंप

बाइक सवार युवक ने महिला को मारी गोली , मचा हड़कंप

जालौन - उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में घट रही घटनाओं को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद में कानूनी कार्यवाही का किसी को डर नहीं है। बेखौफ बदमाशों के तो हौसले बुलंद हैं ही। साथ ही ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसे देखकर जनपद की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। मामला जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के  कोतवाली उरई क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी का है। जहां पर एक बाइक सवार युवक ने घर के बाहर खड़ी महिला को गोली मार दी और रफूचक्कर हो गया। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया तो ही घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को ही तो आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जालौन पुलिस ने बताया कि कोतवाली उरई पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली उरई में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read अवैद्य कब्जे की नियत से वकील के चैम्बर में घुसे पूर्व महामंत्री अनूप  द्विवेदी, पहले भी लग चुका है कुर्सी चोरी का आरोप

 

 

 

 

Recent News

Related Posts

Follow Us