
अवैद्य कब्जे की नियत से वकील के चैम्बर में घुसे पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी, पहले भी लग चुका है कुर्सी चोरी का आरोप
कानपुर। पीड़ित को न्याय दिलाने वाले वकीलों को अब खुद ही वरिष्ठों की दबंगई का सामना करना पड़ रहा है। मामला शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र का है जहाँ पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी पर अपने साथियों के साथ अन्य अधिवक्ता राघव तिवारी के दफ्तर में घुस कर तोड़ फोड़ करने और धमकी देने के अरोप लगे है। पीड़ित अधिवक्ता राघव ने अनूप एवं उनके भाइयों के खिलाफ मारपीट एवं जमीन पर कब्जा करने की नियत से घुसने की धारा में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।
पीड़ित राघव के मुताबिक गुरुवार को करीब सुबह 10.30 बजे अनूप द्विवेदी अपने 10-15 साथियों के साथ मय लाठी डंडे के उनके कार्यालय में घुस कर राघव व उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान ऑफिस में रखे सामान को तोड़ा गया और नगदी भी चोरी हो गई। वहीं मारपीट देख बीच बचाव करने आये राहगीरों को देखकर हमलावर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक अनूप के ऊपर पहले से ही जमीन पर कब्जे के मुकदमें दर्ज है। इस कड़ी में बिठूर स्थित अंजू पाठक की जमीन पर कब्जा करने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है वहीं पहले उनपर बार एसोसिएशन में 60 कुर्सियों की चोरियों और आठ लाख रुपये के गबन का भी आरोप लग चुका है। जिसे बाद में डिबार कर दिया गया।