
आंधी ने खोली महाकाल लोक निर्माण की पोल , आंधी से सप्त ऋषियों की कई मूर्तियां खंडित
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक के शुरू हुए लगभग आठ माह से अधिक का समय ही हुआ है। लेकिन रविवार दोपहर चक्रवाती तूफान ने महाकाल लोक की सप्त ऋषि की मूर्तियों को हिला कर रख दिया। जिससे मुर्तियो के निर्माण की पोल खुल गई है। तेज आंधी से महाकाल लोक के सप्त ऋषियों की कई मूर्तियों को झकझोर कर रख दिया। इससे निर्माण की पोल खुल गई।
आज दोपहर उज्जैन मे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई तेज गति के इस तूफान ने महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषि की मूर्तियों में से कुछ को अपनी चपेट में ले लिया तथा अपने आसन से मूर्तियां परिसर में ही गिर गई, किसी मूर्ति का हाथ तो किसी की गर्दन टूटी हुई देखी गई। यह ज्ञात हो कि शुरू से ही महाकाल लोक मैं मूर्तियां आदि को लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते आए हैं। लेकिन रविवार दोपहर को तो प्रकृति ने खुद ही दस्तक देकर यह दिखा दिया कि निर्माण की परत कितनी कमजोर है। महाकाल लोक में हुई घटना को लेकर कांग्रेस ने महाकाल लोक पहुंचकर जमकर नारेबाजी एवं कड़ी आपत्ति ली है। वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी ने महाकाल लोक के निर्माण को लेकर आपत्ति ली है।
उधर उज्जैन का प्रशासनिक अमला मूर्तियों को दुरुस्त करवाने में लगा हुआ है। शहर में बारिश से कई जगह नुकसान हुए हैं जिनमें बड़े गणेश मंदिर की गली में एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया इसी तरह मालीपुरा एवं फ्रीगंज क्षेत्र सहित शहर में करीब एक दर्जन जगहों पर पेड़ की बड़ी शाखाएं भी टूट कर गिर गई है।
- रिपोर्ट : आसिफ खान
Recent News
Related Posts
