दिनदहाड़े लाखों की लूट , चाकू की नोक पर पैसे के साथ नई कार भी ले गए बदमाश

दिनदहाड़े लाखों की लूट , चाकू की नोक पर पैसे के साथ नई कार भी ले गए बदमाश

उज्जैन। एक युवक से चाकू की नोक पर देवास फोरलेन रोड पर नरवर के समीप दो युवकों ने कार चालक को कार सहित लाखों रुपए लूट कर वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। इस लूट में लुटेरों द्वारा एक चोरी की बाइक का इस्तेमाल भी किया गया है। देवास रोड पर नरवर थाना अंतर्गत ग्राम हंस खेड़ी में रहने वाले अपनी कार से अजय जाट उम्र 28 वर्ष गुरुवार दोपहर को अपने गांव से बैंक ऑफ इंडिया महानंदा नगर उज्जैन शाखा गए थे। वहीं से लौटते हुए नरवर के समीप एमआईटी कॉलेज के सामने दो युवकों ने अजय जाट को रोका और चाकू की नोक पर पहले पैसों से भरा बैग लूटा जिसमें साढ़े तीन लाख कैश होना बताया जा रहा है। रुपयों से भरा बैग लूटने के बाद दोनों युवकों ने अजय को कार से उतारा और कार में बैठ गए और वहां कार लेकर रफूचक्कर हो गए। 

यह बताया जा रहा है कि लुटेरे जिस बाइक से आए थे। वह भी चोरी की थी। सूचना मिलने पर एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जिस बाइक से लूट को चोरों ने अंजाम दिया , वह बाइक भी उज्जैन से चोरी होना बताया गया है। नरवर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा सरगर्मी से लुटेरों की तलाश की जा रही है।

  • रिपोर्ट : आसिफ खान 

Recent News

Related Posts

Follow Us