खड़गे परिवार को जारी हुई चेतावनी, एक भी गौवंश और गौरक्षक को क्षति हुई तो भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम

खड़गे परिवार को जारी हुई चेतावनी, एक भी गौवंश और गौरक्षक को क्षति हुई तो भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम

केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने आज लखनऊ से जारी अपने बयान में साफ साफ कहा है कि यदि खड़गे परिवार की बात मानकर कर्नाटक प्रसाशन एक भी गौवंश या गौरक्षक को नुकसान पहुंचाती है तो खड़गे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदार वो खुद होगी। ऐसे लोग अब नही बक्शे जाएंगे जो हमारे धर्म और देवी देवताओं के लिए अपने चुनावी फायदे के लिए गलत बयानी देते है।

कर्नाटक सरकार को लिखे पत्र में संस्थापक़ अतुल मिश्रा ने साफ साफ खड़गे परिवार और कर्नाटक सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक भी गौवंश या गौरक्षक के साथ गलत हुआ तो सीधे सीधे जो भी उत्तरदायी होगा उसे बुरे परिणाम भुगतने होगे। 

ईमेल एवं फैक्स के माध्यम से ये पत्र कर्नाटक सरकार को भेज दिया गया है और केसरिया हिन्दू वाहीनी कर्नाटक के साथ अन्य राज्यो के भी अपने पदाधिकारियों से ये अपील करती है कि जहां भी गौमाता के साथ गलत हो, तत्काल बताया जाए, हम सब साथ है और कोई भी गलत व्यक्ति बक्शा नही जाएगा।

Also Read वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग में भारत, नेपाल की उपेक्षा: रिपोर्ट

 

Recent News

Related Posts

Follow Us