.jpeg)
Raksha Bandhan 2023 : जाने कब है रक्षाबंधन , बहनें राखी बांधते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके भाई की रक्षा करें। लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है। तो इसी विषय पर आज हम आपको बताएंगे कि आखिर रक्षाबंधन की तारीख 30 या है 31 अगस्त। ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अगर भद्रा होती है तो बहनों को उस समय अपने भाई बहनों की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए। भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है।
भद्रा काल में राखी बांधना क्यों होता है 'अशुभ'
शास्त्रों के अनुसार भद्रा सूर्यदेव की बेटी और ग्रहों के सेनापति शनिदेव की बहन है। शनि की तरह ही इनका स्वाभाव भी कठोर माना जाता है। इनके स्वभाव को समझने के लिए ब्रह्मा जी ने काल गणना या पंचांग में एक विशेष स्थान दिया है। भद्रा के साए में शुभ या मांगलिक कार्य, यात्रा और निर्माण कार्य निषेध माने गए हैं. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर जब भद्रा का साया रहता है, तब भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधी जाती है। भद्रा को स्वाभाव से बहुत ही गुस्सैल माना जाता है इसलिए इस दौरान कोई मांगलिक काम नहीं किया जाता है। तो वही दूसरी तरफ भद्रा काल को लेकर यह भी कहा जाता है कि रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का विनाश हो गया। इस वजह से भी भद्राकाल में राखी बांधने से मना किया जाता है।
किस दिन है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार इस वर्ष पूर्णिमा तिथि बुधवार, 30 अगस्त, 2023 को सुबह 10:58 बजे शुरू होती है और गुरुवार, 31 अगस्त, 2023 को सुबह 07:05 बजे तक जारी रहती है। चंद्रमा और रात्रि 09:01 बजे समाप्त होगा। इसका मतलब है कि राखी बांधने का शुभ समय 30 अगस्त को रात 09:01 बजे के बाद शुरू होगा। और अगले दिन 31 अगस्त 2023 को सुबह 07.05 बजे तक रहेगा। क्योंकि इस समय पूर्णिमा तिथि समाप्त हो रही है।
बहने राखी बांधते समय रखे इस बात का ध्यान
- रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई को राखी बांधते समय थाली में फिटकरी भी रखें और राखी बांधने के बाद फिटकरी को भाई के सिर से सात बार उल्टी दिशा में घुमा कर फेंक दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
रक्षाबंधन पर करें यह उपाय आर्थिक परेशानी होगी दूर
- रक्षाबंधन के दिन एक नारियल लें और लाल मिट्टी के घड़े में रखकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से घर में आ रही धन की समस्या दूर हो जाएगी।
- रक्षाबंधन के दिन मां लक्ष्मी को लाल या फिर गुलाबी रंग की राखी चढ़ाने से आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और घर में सुख-समृद्धि आएगी।
- रक्षाबंधन के दिन भगवान गणेश को राखी बांधना शुभ होता है। इससे भाई-बहन के बीच प्रेम बढ़ता और आपसी मनमुटाव दूर हो जाते हैं।
- रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को राखी बांधने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है और कुंडली में मंगल की स्थिति भी मजबूत होती है।
- यदि किसी व्यक्ति ने आपसे पैसा उधार लिया है लेकिन वापिस नहीं दे रहा है तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाना चाहिए।
- इस काजल से एक कागज पर उसका नाम लिखकर किसी भारी पत्थर के नीचे दबा देना चाहिए, तुरंत पैसा वापिस आ जाएगा।
- कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तथा उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो रात में एक सिक्का रोगी के सिरहाने रख देना चाहिए। अगले दिन सुबह ही उस सिक्के को श्मशान में फेंक देने से रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
- जिन लोगो को जीवन में धन का आभाव रहता हो वह रक्षाबंधन को रात में चन्द्रमा के उदय होते समय मीठे दूध में साबुत बासमती चावल डाल कर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करते हुए, उससे चन्द्र देव को अर्ध्य दें और अपने जीवन में धन का आभाव दूर करने की प्रार्थना करें । इस उपाय से धन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाती है।
- जिन लोगो के विवाह में अड़चने आ रही है बनती बात बिगड़ जाती है वह रक्षाबंधन के दिन एक पुराना ताला जो खुला हो लेकिन खराब न हो, उसकी चाभी अपने पास रखकर उसे अपने सर के ऊपर से उतारकर रात्रि में पीछे चौराहे पर फेंक दें, और पीछे मुड़कर ना देखें। इस उपाय से विवाह में चली आ रही बाधाएं दूर होती है।
- श्रावण मास पूर्णिमा अर्थात रक्षा बन्धन के दिन / किसी शुक्रवार को यथाशक्ति अखंडित चावल भगवान शिव के मंदिर ले जाएं। अब अपने दोनों हाथों में जितने भी चावल आ जाएं उतने शिवलिंग पर चढ़ाएं और भगवान शिव से धन लाभ के लिए प्रार्थना करें।
✍️ tarot_queen jyoti (Baraut uttar pradesh),
Recent News
Related Posts
.jpeg)