कब कानपुर बनेगा स्मार्ट सिटी , हल्की सी बारिश में हो जाता सीवेज सिस्टम फेल

कब कानपुर बनेगा स्मार्ट सिटी , हल्की सी बारिश में हो जाता सीवेज सिस्टम फेल

कानपुर :: स्मार्ट सिटी और मेट्रो सिटी का दर्जा पा चुके कानपुर का वास्तविक हाल कुछ अलग ही है। वॉटर टैक्स से लेकर हाउस टैक्स देने वाली जनता हल्की सी बारिश में यह सोचने को मजबूर हो जाती है कि उसके घर में बारिश का पानी प्रवेश न कर जाए। 

आखिर जलभराव की समस्या से कब मिलेगा छुटकारा

वैसे तो कानपुर में सभी सुख सुविधा उपलब्ध हैं। कानपुर में हर प्रकार का व्यक्ति रह रहा है चाहे वह करोड़पति फैक्ट्री मालिक हो या फिर दिहाड़ी मजदूर। एक तरफ स्मार्ट सिटी का दर्जा पा चुका शहर कुछ मिनट की बरसात में ही लबालब भरा नजर आता है। हर बार खबरें चलती है, लेकिन इसका ना तो नगर निगम पर असर होता है। ना ही किसी और संबंधित विभागीय अधिकारी पर , जल भराव की समस्या जस के तस हर साल बनी रहती है। हर बार जल भराव के दूसरे दिन सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में भी जल भराव की समस्या दिखाई देती है। लेकिन संबंधित जिम्मेदार लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता। 

Also Read क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट में 'खेला' कर रही कंपनियाँ, राउंड ‘डाउन’ के नाम पर यूजर्स को लग रहा चूना

कानपुर ट्रैफिक पुलिस भी कर रही कानपुर जलभराव से सावधान

सड़क पर जल भराव के कारण हादसों की भी संभावना बढ़ जाती है। इसलिए कानपुर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जलभराव का एक वीडियो डालकर सावधान कर रही है कि वह सड़कों पर जरा संभल कर चलें क्योंकि जलभराव के कारण ना तो सड़क समझ में आ रही है ना ही सड़क के किनारे बने नाले। सबसे सोचने वाली तो बात यह है कि हर वर्ष कानपुर की सफाई को लेकर कितना खर्च किया जाता है। लेकिन फिर भी कानपुर की जल निकासी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आ पा रहा। आखिर क्यों कानपुर नगर निगम कानपुर की जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता।

फोटो में दिख रहा दृश्य किदवई नगर थाने से दीप सिनेमा चौराहे वाली सड़क का है। जिसमें दोनों तरफ लबालब सड़क जलमग्न दिखाई दे रही है। पूरी सड़क पर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे बाढ़ आ गई। यह महज कुछ ही मिनट की बारिश के बाद जल भराव का दृश्य है। अगर यह बारिश कुछ घंटे लगातार हो जाए तो जरा सोचिए कानपुर का क्या हाल होगा। 

Recent News

Related Posts

Follow Us