निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से कई लोगों की मौत , मचा हड़कंप

निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरने से कई लोगों की मौत , मचा हड़कंप

मिजोरम  : पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में एक भीषण हादसा हुआ है. एक निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का हिस्सा गिर जाने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा मिजोरम की राजधानी आइजवल के पास सैरांग में हुआ है. हादसे में मारे गए लोग इसी के निर्माण में काम कर रहे मजदूर हैं. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने इस हादसे पर दुख जताया है. घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्वीट करके जानकारी दी है, 'आइजवल के पास सैराग में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिर गया है और 17 मजदूरों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे मैं बहुत दुखी हूं. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति मैं सहानुभूति व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जो लोग हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए आगे आए हैं, उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.'

Recent News

Related Posts

Follow Us