
पुलिस ने तीन मारपीट के मामले किए दर्ज
उरई। अलग-अलग थानों में तीन मारपीट के मामले पुलिस ने दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी तारिक खान पुत्र हनीफ खान ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पवन त्रिपाठी के घर के सामने उरई में शनि पुत्र मंजूर हसन निवासी तुलसी नगर समेत चार लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट की और उसकी पत्नी जब बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी।
वही दूसरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र दिनेश कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बजरंग भदौरिया पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी सिरसा थाना रेंढर एवं दो और लोगों ने मिलकर अर्चना कांपलेक्स कोतवाली उरई में उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
वहीं तीसरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण गोपाल गुप्ता ने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि कमलेश पुत्र राजेश निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा एवं चार लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट की और दुकान का सामान का नुकसान कर दिया। इसके बाद उसको जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने तीनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट : दीपू द्विवेदी ब्यूरो चीफ
Recent News
Related Posts
